Home » ताजमहल पर अब तड़के ही काउंटर पर भी मिलेगी टिकट

ताजमहल पर अब तड़के ही काउंटर पर भी मिलेगी टिकट

by admin
Relief to the tourists coming to the Taj Mahal, now you can take tickets online as well as from the window

आगरा (15 May 2022 Agra News)। ताजमहल पर अब तड़के ही काउंटर पर भी मिलेगी टिकट। लपकों से छुटकारा पाने को उठाया कदम। जानिए क्या होगी टाइमिंग।

पर्यटकों के लिए फिर ताजमहल पर टिकट काउंटर की शुरुआत रविवार से कर दी गयी है। पर्यटकों के लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट पर दो टिकट काउंटर शुरू कर दिए गए। इसमें एक महिलाओं के लिए और दूसरा पुरुषों के लिए है। टिकट काउंटर शुरू होने से पर्यटक काफी उत्साहित हैं। जो लोग मोबाइल से टिकट नहीं करा पा रहे थे, उन्होंने टिकट काउंटर से टिकट खरीदे। एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल पर बड़ी संख्या में ऐसे पर्यटक आते हैं, जो मोबाइल या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। उनके साथ धोखाधड़ी की घटनाओं के कारण काउंटर खोला गया है। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से ही ताजमहल पर काउंटर से टिकट मिलेगी।#agranews

लपकों का आतंक
ताजमहल पर लपकों का आतंक है और एक कॉकस काम कर रहा है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट से पर्यटकों को चूना लगा रहे हैं। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे जयपुर के पर्यटक रहीसुद्दीन अपने 11 साथियों के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचे थे। पर्यटक ने एएसआई कर्मियों को बताया कि पश्चिमी गेट पर उनके पास एक व्यक्ति आया, उसने 55 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से उन्हें 12 टिकट दिए। जब यह लोग प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो चेकिंग में तीन टिकट इस्तेमाल किए हुए (पूर्व में स्कैन) पाए गए। इस पर एएसआई कर्मियों ने दोनों लपकों को पकड़ने के लिए टीम को भेजा। दोनों लपके ताजगंज निवासी रोहित राठौर और राहुल को पकड़कर पर्यटन पुलिस के हवाले कर दिया गया।#tajnews

दो दिन पहले भी हुई थी घटना
आपको बताते चले कि दो दिन पहले नेपाल से आए पर्यटकों ने भी टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि टिकट काउंटर पर बैठे लोगों ने उन्हें टिकट नहीं दिया बल्कि बाहर लपकों से खरीदने के लिए कह दिया।#nepal

Related Articles