Agra. शहर में महिला चोर भी सक्रिय हैं जो लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। महिला चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही हैं। ताजा मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शाह मार्केट का है। यहां पर एक मोबाइल शॉप को महिला चोरों ने अपना निशाना बनाया और कीमती हेडफोन चुरा कर फरार हो गई लेकिन महिला की चोरी की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ये है मामला
यह पूरा मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शाह मार्केट में स्थित ट्रू वैल्यू मोबाइल शॉप का है। यहां पर दो महिलाएं हेडफोन खरीदने के लिए पहुंची थी उन्होंने कंपनी के महंगी ब्रांडेड हेडफोन दिखाने के लिए सेल्समैन को कहा। दुकान पर मौजूद सेल्समैन उन्हें कंपनियों के मोबाइल हेडफोन दिखाने लगा। इस दौरान उन्होंने हेडफोन पसंद न आने की बात कहकर अन्य हेडफोन दिखाने की बात कही तो सेल्समैन दूसरा हेडफोन को लेने के लिए चला गया। इतने में ही 2 महिलाओं में से एक ने मोबाइल शॉप के काउंटर पर रखें महंगे हेडफोन उठाए और अपने कपड़े में रख लिए और फिर बिना किसी खरीदारी के ही चली गई।
दुकान की सेल्समैन को सामान वापस रखने पर पता चला कि एक महंगा हेडफोन गायब है जिसकी कीमत लगभग ₹8000 थी। महंगा हेडफोन होने से उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो दोनों शातिर महिलाओं में से एक ने हेडफोन चोरी करते हुए कैद हो गई। फिलहाल पीड़ित इस मामले में हरीपर्वत थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
