आगरा। अनेक नाटकों में किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र सिंह (साबू) ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। ताज का दीदार करने के बाद साबू ने ताज खूबसूरती व नक्काशी की तारीफ़ की और आगरा शहर को भी सुंदर बताया।
ताज का दीदार करने के बाद साबू मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि वे अब तक 300 से ज्यादा नाटकों में किरदार निभा चुके है। जिसमें चाचा चौधरी, अलिफ लैला, अल्ला दीन का चिराग सहित सैकड़ों नाटक और फिल्मों में कई किरदारों में भूमिका निभा चुके है। उन्होंने कहा कि अब वह फिल्मों में किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
वही एनआरसी, सी.ए.ए व एनपीआर के मुद्दे पर बचते हुए साबू ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेताओं को इस मामले से व राजनीति से दूर ही रहना चाहिए। बॉलीवुड में चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सब एक साथ मिलकर रहते हैं। किसी के अंदर किसी भी प्रकार का मतभेद देखने को नहीं मिलता। साबू ने कहा कि बॉलीवुड में कभी आपने हंगामा होते हुए नहीं देखा होगा। यह राजनीति है, राजनीति से अभिनेताओं को दूर ही रहना चाहिए।
