आगरा। जनपद के भांडई आगरा से इटावा तक चलने वाली रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हो जाने बाद रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा रेलवे लाइन एवं विद्युत स्टेशन का निरीक्षण किया गया। रेलवे लाइन पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया गया। रेलवे लाइन का उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में ट्रायल सफल रहा।
जानकारी के अनुसार देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996 में अपने पैतृक गांव बटेश्वर मे आगमन के दौरान बाह क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोडने की घोषणा की थी जिसे करीब 19 साल बाद 2015 में चालू किया गया। तब से अब तक इटावा से भांडई आगरा तक करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर अब तक डीजल रेल का संचालन किया जा रहा था, साथ ही करीब तीन साल से इस लाइन पर विद्युतीकरण का काम जोरो पर चल रहा था जो करीब चार माह पूर्व पूरा हो गया।
इसका निरीक्षण करने के लिये गुरुवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त मुहम्मद नतीफ खान इटावा से आगरा की ओर निकले। इस दौरान उनके साथ मण्डल रेल प्रबंधक आगरा सुशील कुमार श्रीवास्तव, रेलवे सुरक्षा बल मण्डल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पाण्डा भी मौजूद रहे। रेलवे फोर्स के अलावा पुलिस बल भी भारी संख्या मे मौजूद रहा। अधिकारियो के इस दल ने रेलवे होल्डर जैतपुर, बटेश्वर भदरोली, मानिकपुरा व स्टेशन बाह का निरीक्षण किया। इस दौरान इटावा से भांडई आगरा तक की लाइन का निरीक्षण किया। इन सभी होल्डर व स्टेशनो पर बने विद्युत सब स्टेशनो को चैक किया।

दोपहर करीब बारह बजे से शाम पांच बजे तक आगरा पिनाहट मुख्य मार्ग स्थित अरनोटा रेलवे क्रोसिंग फाटक को बंद रखा गया। फाटक के दोनो ओर रूट डायवर्ट कर पुलिस तैनात रही जो आवागमन कर रहे लोगों को डायवर्ट रूट बतलाती रही। निरीक्षण के बाद भांडई आगरा से इटावा तक 80 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से विद्युत इंजन चलाकर लाइन का ट्रायल किया गया जो सकुशल रहा।
