Home » व्यापारियों ने कमला नगर पुलिस पर नशे की हालत में बेवजह थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप, दिखाए चोट के निशान

व्यापारियों ने कमला नगर पुलिस पर नशे की हालत में बेवजह थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप, दिखाए चोट के निशान

by admin
Traders accused Kamla Nagar police of giving third degree unnecessarily in a state of intoxication, showed injury marks

Agra. दीपोत्सव के दौरान थाना कमला नगर पुलिस की दबंगई देखने को मिली। आरोप है कि पुलिस ने दो व्यापारियों को उठाया और उन्हें थाने ले जाकर जमकर पीटा। दोनों व्यापारियों को इतनी बेरहमी के साथ पीटा गया जिसकी गवाही उनके शरीर पर बने चोट के निशान दे रहे हैं। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि सभी नशे में थे और बेवजह ही उनके साथ मारपीट की गई।

यह पूरा मामला थाना कमला के सुभाष नगर इलाके का है। पीड़ित व्यापारी अरुण राना ने बताया कि वह दीवाली पर गिफ्ट बांट रहे थे, इसके बाद वह अपने परिजनों को छोड़ने के लिए गए हुए थे, तभी पीछे से पुलिसकर्मी आए और उन्हें रोक लिया। वह कुछ पूछ पाते इससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उन्हें थाने ले गई। थाने ले जाकर उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई और उन्हें थर्ड डिग्री देने से भी पुलिस नहीं चूकी।

व्यापारी का कहना है कि यह घटना उनके साथ चौकी इंचार्ज बृजबिहार, सिपाही रिंकू, नीतेश ने अंजाम दी। उनके शरीर पर जो चोटे हैं वह इस बात का सबूत है कि उन्हें कितनी बेरहमी के साथ पीटा गया है। फिलहाल व्यापारी इस मामले में चुप बैठने को तैयार नहीं है और इंसाफ के लिए हर संभव कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

Related Articles