आगरा। शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आगरा आये थे। दिनेश शर्मा के आगरा में कई कार्यक्रम थे। जिनमें दिनेश शर्मा ने आगरा में लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी शिरकत की।
इस बैठक में बंद कमरे के अंदर 1 घंटे तक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को 2019 जीतने का गुरु मंत्र दिया और बीजेपी पदाधिकारियों को चुनाव जीतने का पाठ पढ़ाया। आगरा आये राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि वह राज्य में विकास कार्यों को लेकर आगे बढ़ेंगे।साढ़े चार साल में मोदी सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्य व लगभग 18 महीने में योगी सरकार द्वारा विकास कार्य 2019 के अजेंडे में रहेगा । यूपी में विकास हुआ है ,अपराध घटा है यही वजह है कि इंबेस्टर यूपी में आने लगे है ।
इस दौरान दिनेश शर्मा ने राम मंदिर और यूपी में हाईकोर्ट द्वारा शिक्षक भर्ती की जांच सीबीआई से कराने जैसे सवालों से किनारा कर लिया । तो वहीं आगरा के सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने इस बैठक को 2019 के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।
