राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने 1 जुलाई से सालासर बालाजी मंदिर धाम को दर्शनार्थियों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी श्री बालाजी मंदिर प्रशासन की ओर से सूचना पत्र जारी करते हुए दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के मद्देनजर बालाजी मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब दर्शनार्थियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि बालाजी मंदिर के कपाट गुरुवार से खुलने जा रहे हैं।
इस जारी सूचना में दर्शनार्थियों के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।दरअसल 26 जून को चूरू के जिला कलेक्टर द्वारा मंदिर को खोले जाने का आदेश दिया गया था ,जिसके अनुपालन में 1 जुलाई से निम्नलिखित शर्तों के साथ दर्शनार्थी मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।
मंदिर में प्रवेश के लिए दिशानिर्देश-
- मंदिर दर्शन के लिए प्रातः 5:00 बजे से 4:30 बजे तक खुला रहेगा, रविवार को संपूर्ण रूप से दर्शन के लिए मंदिर बंद रहेगा।
- मंदिर में प्रवेश से पूर्व वैक्सीन डोज लगवाने का सर्टिफिकेट मोबाइल या कागज में दिखाना होगा, जिन लोगों को टीका नहीं लगा है ,उन्हें आरटीपीसीआर (Rt-pcr) या रैपिड एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
- बिना मास्क के मंदिर परिसर में प्रवेश निषेध रहेगा, वहीं 2 गज की दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।
- मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले हाथ साबुन से धोने होंगे या सैनिटाइज करने होंगे।
- कोविड की समस्त गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
- पूजा सामग्री ,फूल माला, प्रसाद चढ़ाना और घंटी बजाना निषेध रहेगा।
मंदिर के प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि कोविड की रोकथाम के लिए दर्शनार्थियों का सहयोग अपेक्षित है। वहीं बालाजी मंदिर के पुजारी परिवार में सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना भी की है।
