लखनऊ (01 June 2022)। फर्रुखाबाद के नवाबगंज में तैनात एसडीओ ने आफिस में लगाई आतंकी की तस्वीर। बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर। सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के नवाबगंज उपखंड कार्यालय में एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम पिछले डेढ़ साल से तैनात हैं। एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, उनकी कार्यशैली काफी खराब है। किसी भी अधिकारी से उनकी नहीं बनती है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की।
29 मई को अपलोड की गई यह फोटो आतंकी ओसामा बिना लादेन की है। यह फोटो उनके दफ्तर में लगी है। उन्होंने आतंकी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है। वह उन्हें अपना प्रेरणास्रत मानते हैं। इसके बराबर में ही दो अवर अभियंताओं के साथ खुद का फोटो लगाया है।
अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पहले तो अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। मगर मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने एक्सईएन कायमगंज को आदेश दिया है कि वह तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, एक्सईएन कायमगंज खानचंद्र ने बताया कि रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को भेज दी गई है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF
