Home » नीचे मंजिल पर परिवार मना रहा था दिवाली, ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी आग

नीचे मंजिल पर परिवार मना रहा था दिवाली, ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी आग

by admin

Agra. दीपावली रात को जब सभी लोग पूजन करने के बाद हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर मना रहे थे, आतिशबाजी कर रहे थे। उसी दौरान आतिशबाजी ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। गनीमत रही इस इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। नहीं तो इस परिवार की दिवाली काली होने के साथ मातम में बदल जाती।

घटना जगदीशपुरा के बोदला स्थित नबी सराय की है। क्षेत्र में दो मंजिला भवन में बना हुआ था। पहली मंजिल पर परिवार रह रहा है। दूसरी मंजिल पर गोदाम था। बताया जाता है कि गोदाम जूते का था। बताया गया कि रात में लगातार हो रही आतिशबाजी के चलते कोई रोकेट पटाखा इस गोदाम में आकर गिरा और उससे लगी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर दो मंजिला मकान को चपेट में ले लिया।

लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देख शोर मचाया। पहली मंजिल पर रह रहा परिवार बाहर आ गया। इसके बाद अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी। लपटों ने दो मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख लोगों में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो दमकल ने काफी प्रयास के बाद आग काबू में किया।

सूचना पर थाना जगदीशपुरा पुलिस और दो दमकल पहुंच गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि आग गोदाम में लगी थी। आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने की आशंका है। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू कर लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं चला है, माना जा रहा है कि रात में चलाए बम पटाखे से आग लगी है।

Related Articles

Leave a Comment