Home » पूर्व प्रधान के पुत्र का यमुना किनारे मिला शव, 3 दिन से था लापता, परिजनों में मचा कोहराम

पूर्व प्रधान के पुत्र का यमुना किनारे मिला शव, 3 दिन से था लापता, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
The dead body of the son of the former head was found on the banks of Yamuna, was missing for 3 days, there was uproar in the family

आगरा जनपद के थाना पिनाहट के गांव विप्रावली की पूर्व प्रधान का पुत्र 3 दिन पूर्व अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लापता पुत्र का शव फतेहाबाद क्षेत्र के टडावली गांव में यमुना किनारे मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत विप्रावली की पूर्व प्रधान गुड्डीदेवी का पुत्र मनीष पुत्र रघुनाथ वर्मा (23 वर्ष) बुधवार शाम को घर से पिनाहट बाजार में दवा लेने गया था जिसके बाद युवक अचानक गायब हो गया और घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता हुई, परिजनों ने युवक मनीष को रिश्तेदारियों सहित सभी जगह खोजा मगर कोई अता पता नहीं चल सका। परिजनों द्वारा लापता युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए गुरुवार को थाना पिनाहट में गुमशुदगी दर्जकरा पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक मनीष की तलाश में जुट गई थी। वहीं परिजन भी युवक की तलाश में लगे हुए थे।

The dead body of the son of the former head was found on the banks of Yamuna, was missing for 3 days, there was uproar in the family

परिजनों के तलाश के दौरान गुरुवार को बोलेरो गाड़ी जिससे युवक बाजार आया था एवं अन्य सामान थाना डोकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित यमुना नदी रहनकला के पास मिली थी। शनिवार को सुबह लापता युवक मनीष का शव थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव टडाबली के यमुना नदी किनारे अति विक्षिप्त अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक के शव को गांव लेकर आये। जहां परिजनों में कोहराम मच गया।

पिनाहट पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं मृतक युवक मनीष का एक माह का बेटा एवं दो बेटी है। युवक की मौत से पूरे गांव में भारी शोक की लहर दौड गयी।

Related Articles