Home » चालक को गोली मारकर लूट ले गए कार

चालक को गोली मारकर लूट ले गए कार

by pawan sharma

आगरा। थाना बरहन क्षेत्र में बदमाशों ने कार चालक को गोली मारकर कार लूट ली। और चालक को नगला महा सिंह गांव के पास फेंक कर फरार हो गए घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

घटना दरअसल रात करीब 10:00 बजे की है जट टूंडला के सरस्वती नगर निवासी बसंती लाल पुत्र भीकम पाल कार चालक है और टूंडला से करीब रात 8:00 बजे तीन बदमाशों ने बरहन के लिए ₹300 में तय करके लाए थे एक बदमाश चालक सीट के बराबर में और दो पीछे की सीट पर बैठे बरहन के पास पहुंचती बदमाशों ने कार लूटने का प्रयास शुरू कर दिया चालक ने इसका विरोध किया तो पीछे बैठे बदमाश ने उसे गोली मार दी जो चालक के बाएं कंधे में जाकर फस गई इसके बाद बदमाशों ने चालक को सड़क किनारे फेंक दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए उन्होंने वहां घायल को पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी और उसे एत्मादपुर एफ एच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया आगरा की नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment