Home » द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन ने जूते पर जीएसटी कम होने पर जूता मार्केट में की आतिशबाजी और मिठाई वितरण

द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन ने जूते पर जीएसटी कम होने पर जूता मार्केट में की आतिशबाजी और मिठाई वितरण

by pawan sharma

आगरा। हींग की मंडी स्थित जूता बाजार में आज पठाखों की गूंज थी। हर दुकान पर मिठाई बांटी जा रही थी। मानों जूता व्यापारियों की दीपावली कुछ माह पहले ही आ गई। यह खुशी थी जूते पर जीएसटी 12 से 5 प्रतिशत होने की। जिसे समस्त जूता व्यापारियों व कारीगरों ने द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मनाया। फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा को जूते पर जीएसटी कम कराने के लगभग एक वर्ष के अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। जूते की मांग और उत्पादन बढ़ने की उम्मीद से हर चेहरे पर खुशी थी। जूते पर जीएसटी 12 से 5 प्रतिशत होने पर जूता कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ रही है।

फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने कहा कि 26 प्रांतों ने एक साथ मिलकर जूते पर जीएसटी कम कराने के प्रयासों में फैडरेशन का सहयोग देने का वादा किया। प्रदेश के वित्त मंत्री माननीय श्री सुरेश खन्ना जी का बहुत बड़ा सहयोग रहा इस जीत को हासिल करने में उन्होंने फैडरेशन का प्रतिनिधि बनकर हमारे साथ सहयोग किया। 2500 रुपए बिक्री मूल्य तक का जूता 5 प्रतिशत तक के दायरे में लाने के लिए फैडरेशन का हर एक मैम्बर धन्यवाद का पात्र है। भारत निर्मित सिंथेटिक पीवीसी भी 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई है। इस बम्पर दीपावली का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के साथ अपने दादा व फैडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. राजकुमार सामा को देते हुए कहा कि उन्होंने हमें लक्ष्य की ओर ईमानदारी के साथ चलने का मूल मंत्र दिया।

महामंत्री अजय महाजन ने कहा कि मंदी का दौर खत्म होगा और उत्पादन बढ़ेगा। न सिर्फ आमजन को सस्ते जूते बल्कि जूता कारीगरों का व्यापार भी बढ़ेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दिलप्रीत सिंह, अनिल लाल, अजय महाजन, संजय अरोड़ा, घनश्याम रोरा, चाँद दीवान, पप्पू भाई, बाबू भाई, प्रमोद जैन, प्रदीप मेहरा, रमेश मुंजाल, राजेश केल्विन, राजेश शुभनीत, खेमा भाई, मुरलीधर पंजवानी, किशन कलवानी, मुरलीधर, संजय मगन, रवि मदान, अजय रली, सोमनाथ पाहुजा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment