आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को हैल्पिंग इंडिया ट्रौमा सेन्टर (मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल) बाईपास सर्विस रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, आगरा में निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को समर्पित रही।
अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’ ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रूचि सिंघल एवं डॉ. विजय सिंघल रहे। ये महत्वपूर्ण सेवा कार्य संस्था की सक्रिय महिला सदस्यों द्वारा किया गया।
उपाध्यक्ष महिला प्रभारी रेखा राज अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सशक्त समाज की आधारशिला है। मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता से महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित, स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन की दिशा मिलती है।
मासिक धर्म स्वच्छता पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचि सिंघल ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों के लिए मासिक धर्म एक स्वाभाविक शारीरिक प्रक्रिया है, जिसे लेकर संकोच या भ्रांतियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। डॉ. सिंघल ने कहा कि समय-समय पर सैनिटरी पैड बदलना, स्वच्छ और सुरक्षित उत्पादों का उपयोग करना तथा साफ-सफाई का ध्यान रखना महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों को निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए तथा मासिक स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों और जागरूकता पर जानकारी भी दी गई और निःशुल्क दवा का वितरण भी हुआ।
इस अवसर पर परिषद के अलका गुप्ता, प्रीति गोयल, ज्योति मित्तल, साक्षी जैन, नीलिमा मित्तल, रीता गोलस, डॉ मीनल, डॉ श्वेता, डॉ संतोष आदि उपस्थित रहीं।
