Home » सुर कोकिला लता दीदी ने छोटी बहन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए दी बधाइयां

सुर कोकिला लता दीदी ने छोटी बहन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए दी बधाइयां

by admin
Sur Kokila Lata Didi congratulates younger sister for Life Time Achievement Award

साहित्यकार एवं गायिका मीना खडीकर को रेडियो मिर्ची द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। इस बात की जानकारी सुर कोकिला लता मंगेशकर ने बड़ी दीदी होने के नाते ट्विटर पर बधाई देते हुए जानकारी साझा की।

लता मंगेशकर ने मीना खडीकर की एक फोटो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी छोटी बहन मीना खडीकर को रेडियो मिर्ची का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (मराठी) मिला है। मीना बहुत अच्छी संगीतकार, गायिका और लेखिका है। वो शांत स्वभाव की हैं। मैं उसको आशीर्वाद देती हूं कि उसको और भी पुरस्कार मिलें।’ सुर कोकिला लता मंगेशकर ने जो तस्वीर साझा की है उसमें मीना खडीकर हाथ में अवार्ड लिए नजर आ रही हैं। वहीं इस ट्वीट पर टि्वटर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही मीना खडीकर को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीना खडीकर ने कई मराठी और हिंदी गाने लिखे और गाये भी हैं। इतना ही नहीं एक किताब भी उनके द्वारा लिखी गई है , जिसका नाम ‘मोठी तिची सावली’ है। इस किताब का हिंदी अनुवाद भी अब आ चुका है, जिसका नाम ‘लता दीदी और मैं’ है। दरअसल इस किताब में मीना खडीकर ने लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी रोचक बातों पर प्रकाश डाला है।

Related Articles