नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई विजय माल्या को चार महीने की सजा। दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
सुप्रीम कोर्ट ने विजया माल्या को सोमवार को चार महीने की सजा सुनाई है। उन्हें यह सजा अवमानना मामले में सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उन पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

अगर वह जुर्माना अदा नहीं करते हैं तो दो महीने की अतिरिक्त सजा भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि वह विदेश में हस्तांतरित किए गए 40 मिलियन डॉलर को चार हफ्ते में चुकाएं।
बता दें कि माल्या को संपत्ति का सही ब्योरा नहीं देने के लिए 2017 में अदालत के आदेशों की अवहेलना का दोषी माना गया है।
बता दें कि मार्च माह में सुनवाई के बाद कोर्ट ने माल्या के खिलाफ सजा पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। शीर्ष अदालत ने माल्या को अदालत के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को चार करोड़ डॉलर हस्तांतरित करने के लिए अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था। कोर्ट ने माल्या को जवाब देने का आखिरी मौका देते हुए कहा था कि माल्या की अनुपस्थिति में ही सजा के मुददे पर आगे बढ़ने का फैसला किया जाएगा।
बता दें कि माल्या फिलहाल ब्रिटेन में है। उनके प्रत्यर्पण की कार्रवाई लंबित है।
