Home » अजब कार्यवाई : जमीनी विवाद में ‘भगवान’ को गिरफ़्तार कर ले गयी पुलिस

अजब कार्यवाई : जमीनी विवाद में ‘भगवान’ को गिरफ़्तार कर ले गयी पुलिस

by admin
Strange action: Police arrested God in land dispute

आगरा के थाना बरहन पुलिस द्वारा एक अजीब कार्यवाही की गई है। जमीन के विवाद में पुलिस भगवान की मूर्ति को ही उठा लाई जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द विधि विधान के साथ मूर्ति वापस नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

थाना क्षेत्र बरहन के ग्राम नगला नत्था में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना बरहन पुलिस बाबा जाहरवीर की मूर्ति को ग्रामीणों के विवाद के चलते गिरफ्तार कर थाने ले आई। जब ग्रामीणों ने गिरफ्तार कर रहे दरोगा से कहा झगड़ा लोगों के बीच हुआ है तो उन्हीं को गिरफ्तार करो, हमारे भगवान बाबा जाहरवीर को क्यों ले जा रहे हो यह तो सभी के पूजनीय बाबा जाहरवीर है जिनकी सभी ग्रामीण एवं समस्त जनता पूजा करती है आप इनको मत ले जाइए।

लेकिन दरोगा ने ग्रामीणों की एक न सुनी और कहा विवाद खत्म होने के बाद बाबा जाहरवीर की मूर्ति वापस दी जाएगी ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह का कहना है जगह को लेकर विवाद है, लेखपाल से बता दिया गया है। जैसे ही लेखपाल नापतोल कर जानकारी देंगे, भगवान जाहरवीर की मूर्ति को वापस ग्रामीणों को दे दिया जाएगा। विवाद खत्म होने तक मूर्ति सह सम्मान थाने में ही रहेगी।

रिपोर्ट – पवन शर्मा, एत्मादपुर

Related Articles