आगरा। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान तो कर नहीं पा रही है लेकिन पराली जलाए जाने के मामले को लेकर किसानों पर झूठे मुकदमे जरूर दर्ज किए जा रहे हैं यह कहना है समाजवादी पार्टी नेता सुरेंद्र चौधरी का।
बुधवार को पराली जलाए जाने के मामलों में किसानों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों से आक्रोशित होकर समाजवादी पार्टी फतेहपुर सीकरी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर पार्टी नेता सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में किरावली तहसील पर धरना दिया और उप जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार के प्रति अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्ति की और अपना आक्रोश व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी नेता सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन सौंपा और पराली मामले में किसानों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को खत्म करने की मांग उठाई।
समाजवादी पार्टी नेता सुरेंद्र चौधरी का कहना था कि स्वच्छ पर्यावरण के नाम पर किसानों पर पराली जलाए जाने को लेकर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इन मुकदमों से किसान आहत है और अपने बचाव के लिए इधर उधर भटक रहा है लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन उन लोगों पर कार्रवाई करें जो वास्तव में पराली जला रहे हैं। पराली जलाने के नाम पर इस तरह निर्दोष किसान का उत्पीड़न ठीक नहीं है। अगर प्रशासन ने अपनी इस कार्यशैली को नहीं बदला तो किसानों के हित के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
