Home » GST Registration को लेकर आयोजित किया गया सेमिनार, फायदे गिनाने के साथ रखे गए सुझाव

GST Registration को लेकर आयोजित किया गया सेमिनार, फायदे गिनाने के साथ रखे गए सुझाव

by admin
Seminar organized regarding GST registration, suggestions kept along with counting of benefits

आगरा। होटल जन्नत में वाणिज्य कर विभाग एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आगरा द्वारा जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में शहर के सभी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।

जीएसटी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 कैलाश नारायण ने सभी व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन कराने के फायदे बताएं। जीएसटी डिपार्टमेंट से ज्वाइंट कमिश्नर के एन पाल ने व्यापारियों को जीएसटी दुर्घटना बीमा के बारे में जानकारी दी और बताया कि अगर व्यापारी ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करा रखा है और किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उस व्यापारी के परिवार को ₹10 लाख की एक मुश्त राशि देती है। असिस्टेंट कमिश्नर धनंजय कुमार ने छोटे एवं मझले व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेने के फायदे बताए।

वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गिर्राज कुमार अग्रवाल ने जीएसटी कमिश्नर ग्रेड 2 से अपील की कि व्यापारी पहले से ही कोरोना से ग्रसित है। उस पर कोई ऐसा दवाब न बनाएं जिससे व्यापारी की कमर टूट जाए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राज कुमार गुरनानी ने कफन पर टैक्स न लेने की अपील की। मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने कहा कि समायोजन योजना में किसी का टर्नओवर 41 लाख है तो केवल एक लाख पर ही जीएसटी लिया जाए।

मंच का संचालन जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर उदय प्रताप सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार, राकेश कुमार, अखिलेश गुप्ता, नदीम खान, CTO राजेश कुमार, किशोर बुधरानी, योगेश रखवानी, मेघराज दियालानी, सुनील जैन, डी सी मित्तल, चंदमोहन अग्रवाल, रमेश शर्मा, नरेश वर्मा, मोनू बघेल, विनोद बघेल, चौधरी शिव सिंह, सुलेमान, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles