लखनऊ (23 May 2022)। विधानसभा में सत्र शुरू के पहले दिन सपा और रालोद का हंगामा। महंगाई, भ्रष्टाचार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी।
यूपी की 18वीं विधानसभा का सत्र सोमवार को शुरू हुआ। जैसे ही सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण शुरू किया, तो सपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे तख्तियां लेकर हंगामा करने लगे। राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाने लगे। हालांकि इन सबके बीच राज्यपाल ने अभिभाषण जारी रखा।
वेल तक पहुंचे विधायक
सपा के साथ ही रालोद के विधायक भी हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। कानून व्यवस्था लचर है। वे इसी बात पर सरकार को घेर रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच खुद अखिलेश यादव भी खड़े हो गए और विधायकों के हंगामे को देखते रहे।
अखिलेश के साथ बैठूंगा, यह सम्मान की बात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की बात कही। इधर सत्र शुरू होने से पहले आजम खान ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि वह अखिलेश के साथ बैठेंगे।
