आगरा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर धीमे-धीमे अंकुश लगता नजर आ रहा है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज आगरा में बहुत राहत भरी खबर सामने आई है। कोरोना के केस में एक साथ बड़ी कमी देखने को मिली है। आज 297 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 2886 हो गई है।
कोरोनावायरस अपना रूप बदलता नजर आ रहा है। 1 दिन पहले जहां आगरा में कोरोना के केस ने नए साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं आज राहत भरी खबर सामने आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कोरोना के मामलों में बड़ी कमी आई है। आगरा में पिछले 24 घंटे में 297 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं । इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 2886 हो गयी है।