Home » थाना बसई अरेला पुलिस पर लगा थर्ड डिग्री देने का आरोप, कान में आई गंभीर चोट

थाना बसई अरेला पुलिस पर लगा थर्ड डिग्री देने का आरोप, कान में आई गंभीर चोट

by admin
Police station Basai Arela accused of giving third degree, serious ear injury

आगरा। जनपद आगरा की थाना बसई अरेला पुलिस पर युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने का आरोप लगा है। मामला थाना बसई अरेला क्षेत्र के बसई अरेला गांव का है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामूली विवाद के चलते थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थर्ड डिग्री दी। 12 घंटे से ज्यादा युवक को अवैध हिरासत में रखा गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामूली विवाद के चलते दोनों पक्षों में राजीनामा भी हो गया था। बावजूद इसके थाना पुलिस ने 151 की कार्यवाही करते हुए अवैध हिरासत रखा और थर्ड डिग्री दी जिससे पीड़ित के कान में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पीड़ित और उसके परिवार के लोगों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी आगरा से थाना पुलिस की हठधर्मिता अवैध हिरासत में युवक की थर्ड डिग्री दिए जाने की लिखित शिकायत की है। एसएसपी आगरा की गैरमौजूदगी में अधीनस्थ अधिकारियों ने इस प्रकरण पर जांच किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी आगरा में तमाम थानों की पुलिस पर युवकों पर थर्ड डिग्री दिए जाने के आरोप लगे थे जिसमें पूर्व में भी कई अधिकारियों द्वारा थाना पुलिस की इस घोर लापरवाही पर कार्यवाही भी हो चुकी है। अब देखना होगा कि थाना बसई अरेला पुलिस पर लगे आरोपों पर अधिकारी कब तक संज्ञान लेते हैं।

Related Articles