आगरा। पिछले दिनों पाताल कोट एक्सप्रेस में चोरी की वारदात को अंजाम देकर जीआरपी और आरपीएफ के होश उड़ाने वाला शातिर चोर भरत उर्फ चिकना जीआरपी के हत्थे चढ़ गया है। जीआरपी आगरा कैंट ने इस शातिर चोर से चोरी के तीन मोबाइल, घड़ियां और नगदी बरामद की है। जीआरपी ने शातिर चोर भरत के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है तो पाताल कोट एक्सप्रेस में चोरी की वारदात का खुलासा करके जीआरपी ने राहत की सांस ली है। इस पूरे मामले की जानकारी जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने प्रेसवार्ता कर दी।

जीआरपी आगरा कैंट इंसेक्टर ने बताया कि बीती रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि शातिर चोर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर प्लेटफ़ॉर्म एक के पास बने शौचालय के पास छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर भरत उर्फ चिकना को गिरफ्तार कर लिया। भरत उर्फ चिकना का आपराधिक इतिहास भी है। यह पहले राजामंडी और आगरा फोर्ट से जेल जा चुका है। उसके पास से तीन चोरी ले मोबाइल, 40 हजार नगद, ब्रांडेड घड़ी जिसकी कीमत करीब 95 हजार है और चाकू बरामद किया है।
जीआरपी इंसेक्टर विजय चक ने बताया कि पिछले दिनों इस शातिर चोर ने पातालकोट एक्सप्रेस में चोरी की थी जिसका मुकदमा यात्री ने दिल्ली में लिखाया था। उसका भी खुलासा हो गया है। शातिर चोर की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया है। जिसकी जानकारी पीड़ित रेलयात्री को भी दी जाएगी।
