Home » नाबालिग बेटी को इंसाफ़ दिलाने को निषाद-लोधी समाज ने की महापंचायत, लिया ये फैसला

नाबालिग बेटी को इंसाफ़ दिलाने को निषाद-लोधी समाज ने की महापंचायत, लिया ये फैसला

by pawan sharma

आगरा। कुछ दिन पूर्व बीए की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गयी। पीड़ित परिवार ने नाबालिग बेटी के हत्यारों के खिलाफ नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस ने आत्महत्या बताकर आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस की इस कार्यशैली के विरोध में निषाद लोधी समाज उतर आया है। रविवार को निषाद लोधी समाज की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया। भारी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

नाबालिग की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित समाज अपराधियों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लामबंद हो गए है। पंचायत में फैसला लिया गया कि समाज की बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए गांव से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जायेगी। स्थानीय पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगे तो जंतर मंतर पर धरना दिया जायेगा। महापंचायत में समाज ने पुलिस को दो दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है और पुलिस ऐसा नहीं करती तो समाज अपने तरीके से आरोपियों से निपटेगा। समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस कितनी भ्रष्ट है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि माँ के सामने बेटी का अपहरण हुआ और पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है।

मृतका के परिजनों और उसकी माँ का कहना है कि सुबह शौच के वक्त जाते समय गांव के ही युवक ने अपने साथियों के साथ अपहरण किया और उसके कई दिनों के बाद उसकी लाश एक कुए में मिली। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

Related Articles

Leave a Comment