आगरा। मुस्लिम समाज के तमाम संस्थाओं के साथ-साथ इस्लामिया लोकल एजेंसी के पदाधिकारीयो ने मंटोला थाने के थानेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल SSP अमित पाठक से मिला और ज्ञापन सौंप मंटोला थाने के थानेदार को हटाए जाने की मांग उठाई। एसएसपी अमित पाठक ने मुस्लिम समाज का ज्ञापन लिया और इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
बताया जाता है कि मंटोला थाना के थानाध्यक्ष ने मंटोला क्षेत्र की तमाम मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर से निकलने वाली ध्वनि के विरोध में मीडिया में बयान देकर आपत्ति जताई थी और इन्हें बंद कराने की भी बात कही थी। जिसके बाद से मुस्लिम समाज के लोग मंटोला थाना इंचार्ज के खिलाफ लामबंद हुए थे।
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि अभी तक आगरा शहर में किसी भी थाने के थानेदार ने अजान के दौरान निकलने वाली ध्वनि पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया मीडिया में नहीं दी है लेकिन मंटोला थानाध्यक्ष खुलेआम अपनी प्रतिक्रियाएं मीडिया में दे रहे हैं।
अगर उन्हें अजान की ध्वनि से किसी भी प्रकार की दिक्कत थी तो वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत का सकते थे और संबंधित मस्जिद में भी ध्वनि को कम करने की मांग कर सकते थे लेकिन इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देकर मंटोला के थानाध्यक्ष ने अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दिया है जिसके कारण क्षेत्र में आपसी भेदभाव बढ़ सकता है और भाईचारे को किसी की नजर लग सकती है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर मंटोला के थाना अध्यक्ष के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई और उनका स्थांतरण नहीं किया गया तो मुस्लिम समाज आंदोलित होगा।
