आगरा। आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर बने राम बाग फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह लंबा जाम लग गया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात एक बड़ा ट्रक डिवाइडर से टकराता हुआ छतिग्रस्त हो गया जिसके चलते वाहन की एक लेन बंद हो गई और लंबा जाम लग गया। इस जाम में आगरा शहर में आने वाली कई एंबुलेंस की गाड़ियां भी फांसी रही। कई घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो अभी तक ट्रक को वहां से हटवाया गया है ना ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि बीती रात माल लदा हुआ एक ट्रक (RJ 52 GA 3394) रामबाग फ्लाईओवर से उतर रहा था। तभी न्यू जवाहर पुल शुरू होने से पहले बने डिवाइडर से टकरा गया और क्षतिग्रस्त होकर वहीं खड़ा हो गया। जहां पर ट्रक खराब हुआ वहां पर पुल से उतरने वाले वाहन और रामबाग चौराहा सर्विस रोड से आने वाले वाहन दोनों के रास्ते मिलते हैं। दोनों साइड से आने वाले वाहन न्यू जवाहर पुल पर जाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिसके चलते रात से ही आज बुधवार दोपहर तक लंबा जाम लगा रहा।

राम बाग फ्लाईओवर पर जाम लगे होने की जानकारी पर कई वाहन हाईवे से उतर कर सर्विस रोड होते हुए रामबाग चौराहे की तरफ जाते हुए दिखे लेकिन भारी वाहनों के प्रवेश के चलते वहां भी लंबा जाम लग गया।
