Home » रामबाग फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम, डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त होकर ट्रक के खड़े होने से 1 लेन बंद

रामबाग फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम, डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त होकर ट्रक के खड़े होने से 1 लेन बंद

by admin
Long jam on Rambagh flyover, 1 lane closed due to truck being damaged after colliding with divider

आगरा। आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर बने राम बाग फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह लंबा जाम लग गया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात एक बड़ा ट्रक डिवाइडर से टकराता हुआ छतिग्रस्त हो गया जिसके चलते वाहन की एक लेन बंद हो गई और लंबा जाम लग गया। इस जाम में आगरा शहर में आने वाली कई एंबुलेंस की गाड़ियां भी फांसी रही। कई घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो अभी तक ट्रक को वहां से हटवाया गया है ना ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि बीती रात माल लदा हुआ एक ट्रक (RJ 52 GA 3394) रामबाग फ्लाईओवर से उतर रहा था। तभी न्यू जवाहर पुल शुरू होने से पहले बने डिवाइडर से टकरा गया और क्षतिग्रस्त होकर वहीं खड़ा हो गया। जहां पर ट्रक खराब हुआ वहां पर पुल से उतरने वाले वाहन और रामबाग चौराहा सर्विस रोड से आने वाले वाहन दोनों के रास्ते मिलते हैं। दोनों साइड से आने वाले वाहन न्यू जवाहर पुल पर जाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिसके चलते रात से ही आज बुधवार दोपहर तक लंबा जाम लगा रहा।

Long jam on Rambagh flyover, 1 lane closed due to truck being damaged after colliding with divider

राम बाग फ्लाईओवर पर जाम लगे होने की जानकारी पर कई वाहन हाईवे से उतर कर सर्विस रोड होते हुए रामबाग चौराहे की तरफ जाते हुए दिखे लेकिन भारी वाहनों के प्रवेश के चलते वहां भी लंबा जाम लग गया।

Related Articles