आगरा। आगरा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सभी तरह का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। अब रविवार के दिन भी बाजार खुलेंगे और पुरानी व्यवस्था की तरह बाजारों में साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के लिए यह आदेश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया है। इसके अलावा यूपी सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सभी तहसील और थाना में फिर से समाधान दिवस को आयोजित कराने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
लॉकडाउन को खत्म करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी को खत्म कर दिया है। जारी आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट खोले जा सकते हैं। प्रदेश व्यापी बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप होगी।
आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के साथ-साथ निर्माण और विकास कार्यों को तेज गति से कराने के लिए भी यूपी सरकार ने निर्देश जारी किये हैं। स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे हैं शहरों में तेजी से कार्य होंगे, अमृत योजना के कार्यों को गति दी जाएगी, साथ ही सीएम योगी की बहु चर्चित आकांक्षा के अनुरूप लोक निर्माण विभाग सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएंगे।

