Home » आगरा के दरोगा जी की सुनिए प्यार भरी बातें, देखे ये खबर

आगरा के दरोगा जी की सुनिए प्यार भरी बातें, देखे ये खबर

by pawan sharma

आगरा। मोहब्बत की नगरी आगरा में एक दरोगा जी महिला पुलिसकर्मी से मोहब्बत फरमा रहे हैं। प्यार की मीठी मीठी बातें हो रही है। ऐसा लग रहा है जैसे ताजमहल के शहर में प्यार के कसीदे गढ़े जा रहे हैं। दरोगा जी की मोहब्बत भरी ऑडियो पूरे शहर में तेजी से वायरल हो रहा है जो पुलिस महकमे में एक चर्चा का विषय बना हुआ है और चर्चा थाने से लेकर चौकी और अधिकारियों की चौखट पर पहुंच चुकी है। दरोगा जी फोन करते हैं।

महिला पुलिसकर्मी गुड मॉर्निंग करती है और फिर शुरू होती है प्यार की मीठी मीठी बातें। 5 मिनट, 10 मिनट, नहीं बल्कि पूरी 45 मिनट 47 सेकेंड का ऑडियो दरोगा जी का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और यह दरोगा जी है एसओ ताज सुरक्षा थवेन्द्र कुमार। पूर्व में भी अधिकारियों के यहां चर्चाओं में रहने वाले एसओ ताज सुरक्षा थवेन्द्र कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं और इस बार चर्चा है उनके प्यार की। हालांकि महिला पुलिसकर्मी कौन है। यह पूरा पुलिस महकमा जानता है। मगर नाम खोला नहीं जा सकता।

ऑडियो का अगर माजरा आप सुनेंगे तो जिस वक्त यह प्यार भरी बातें हो रही है उसी वक्त महिला पुलिसकर्मी के फोन पर एक फोन आता है और मैडम 15 मिनट के लिए होल्ड पर चली जाती है। फिर शुरू होती है प्यार की बड़ी बड़ी लंबी लंबी बातें। कुछ देर बातचीत चलती है। तभी दरोगा जी के फोन पर एक सीओ साहब का फोन आता है।

एक महिला पुलिसकर्मी के साथ यह प्यार की बातें हो रही हैं। इस ऑडियो में एक चीज साफ हो रही है कि महिला पुलिसकर्मी और दरोगा जी जब बात कर रहे हैं तो यह भी जानकारी में आया कि इन दोनों के प्यार की दास्तान दरोगा जी की पत्नी को भी मालूम है। सोशल मीडिया पर दरोगा की प्यार फरमाने की यह बातें तेजी से वायरल हुई है। 45 मिनट 47 सेकंड की दरोगा जी के प्यार भरी ऑडियो में दोनों ही लोग कोई व्यवधान नहीं चाहते हैं और सीओ साहब से बात करने के बाद फिर दरोगा जी महिला पुलिसकर्मी से बात शुरू करते हैं और कहते हैं कि सीओ साहब ने इस काम की बोला था।

अंत में दरोगा जी अपनी बातों को समाप्त कर देते है। इस ऑडियो को सुनकर अधिकारी भी पशोपेश में है कि आखिर क्या कदम उठाया जाए। क्योंकि ना तो कोई शिकायत है और ना ही शिकायतकर्ता सामने है। लिहाजा ऑडियो सुनकर सभी लोग मजे ले रहे हैं। दरोगा जी और महिला पुलिसकर्मी की प्यार भरी बातों का यह ऑडियो कहां से लीक हुआ है इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई है।

Related Articles

Leave a Comment