Home » लायंस क्लब विशाल के 22वें नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन, 62 मरीज के ऑपरेशन और 900 को मिला इलाज

लायंस क्लब विशाल के 22वें नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन, 62 मरीज के ऑपरेशन और 900 को मिला इलाज

by pawan sharma

आगरा। तेरे दिल में हो नेक इरादा, कदम-कदम हो सेवा का वादा। हर आंख में हो उजियारा, यही है लायंस क्लब विशाल का नारा… सीए राकेश गर्ग की इन्हीं प्रेरणादायक पंक्तियों के साथ लायंस क्लब विशाल द्वारा आभार एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन हरी पर्वत स्थित होटल होलीडे इन में किया गया।
समारोह में क्लब द्वारा डॉ असीम अगरवाल के अग्रवाल आई केयर हॉस्पिटल में वर्षभर संचालित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में विशिष्ट योगदान देने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम अग्रवाल का विशेष रूप से सम्मान किया गया, जो लगातार 22 वर्षों से इस सेवा कार्य से जुड़े हुए हैं।उन्होंने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर की शुरुआत 1 जुलाई 2024 को हुई थी और समापन 30 जून 2025 को हुआ। पूरे वर्ष चले इस शिविर में निर्धन एवं असहाय मरीजों को नेत्र संबंधी सहायता प्रदान की गई। इस वर्ष 62 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि से किए गए, जबकि 900 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच एवं प्रशिक्षण किया गया।
क्लब अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा ही लायंस क्लब विशाल की पहचान है, और नेत्र चिकित्सा शिविर इसका एक सशक्त उदाहरण है।
समारोह में सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष एवं कैंप चेयरपर्सन मनोज कुमार अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र अग्रवाल, अजय बंसल, रविंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, किशोर जैन, राजेश, प्रमोद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विजय सेठिया आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राकेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Comment