फिरोजाबाद। शिकोहाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और तहसीलदार कुमार चंद्र बाबू व एसडीएम डा0 सुरेश कुमार के अशिष्ट व्यवहार को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। रेवेन्यू वार एसोशियेशन शिकोहाबाद अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री आफिस पर प्रदर्शन किया और रजिस्ट्री आफिस में तालाबंदी कर दोनों अधिकारियों को हटाए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने दोनो अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन्हें शनिवार तक न हटाये जाने पर अपने प्रदर्शन को उग्र बनाने की चेतावनी दी।

रेवेन्यू बार एसोशियेशन शिकोहाबाद अध्यक्ष ब्रजेश चंद्र यादव का कहना है कि दोनो ही अधिकरी तहसील में तानाशाही अपनाए हुए है। तहसीलदार समय से आफिस में नही बैठते हैं। जो वाद चल रहे है उनमें कब तारीख लग जाती है पता ही नही चलता है जिससे अधिवक्ता काफी परेशान है। इस कार्यशैली से जाहिर है कि लेनदेन के माध्यम से तारीखें लगाई जा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
ब्रजेश चंद्र यादव का कहना था कि पिछले तीन महीनों से अनवरत यह आंदोलन जारी है लेकिन गुरुवार से राजिस्टरी के कार्य को भी ठप कर दिया गया है। रेवेन्यू बार एसोशियेशन ने साफ कर दिया है कि अगर शनिवार तक दोनो अधिकारियों केआ स्थानांतरण नही किया तो सोमवार से जनहित में उग्र आंदोलन को वो मजबूर हो जाएंगे।
