फतेहाबाद। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढी जहान सिंह में बुद्घवार तड़के आबकारी विभाग ने इंस्पैक्टर नीलम सिंह के नेतृत्व में बडी कार्यवाही करते हुए एक मकान से दबिश देकर 400 पौवा शराब के साथ भारी मात्रा में नकली ढक्कन, रैपर बरामद किये और एक आरोपी को भी पकड़ लिया। विभाग की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह को मुखबिर से अवैध रूप से शराब बेचे जाने और ब्रांडेड शराब के रैपर लगाकर उसे बेचने की सूचना मिली थी। आबकारी अधिकारी नीलम सिंह ने अपनी टीम जिसमे तेज सिंह, कुशलपाल, मोहन सिंह, मिंटू, शशी शामिल को साथ लेकर तड़के सुबह निबोहरा थाना क्षेत्र के गढी जहान सिंह में दबिश दी। जहां से टीम को क्रेजी रोमियो, घुंघरू और फाइटर ब्रांड के 400 पौवा, 3000 नकली लेबल, 1500 ढक्कन, 700 नकली क्यूआर कोड बरामद किये। पुलिस ने मौके से पिंटू पुत्र डोंगर सिंह निवासी गढी जहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 और आईपीसी की धारा 420 में मामला दर्ज करने की तहरीर थाना निबोहरा में दी है।
वहीं मंगलवार रात टीम ने फतेहाबाद कस्बे के एक घर में छापा मारकर 6 पेटी शराब बरामद की। आरोपी घर की छत से कूदकर भाग जाने में सफल रहा। टीम ने आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 में मामला दर्ज करने की तहरीर दी है।
