Home » क्षत्रिय सभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, प्रशस्ति पत्र के साथ भेंट की गई बुक

क्षत्रिय सभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, प्रशस्ति पत्र के साथ भेंट की गई बुक

by admin

आगरा। बुधवार को आगरा के यमुनापार क्षेत्र के नुनिहाई रोड स्थित सरोज वाटिका नवल गंज में क्षत्रिय सभा महानगर आगरा द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें मेधावी क्षत्रियों के बच्चों को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह सौंप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

समारोह में मुख्य अतिथि ठाकुर जगवीर सिंह तौमर ब्लाक प्रमुख खंदौली एवं विशिष्ट अतिथि क्षत्रिय सभा जिला आगरा के संरक्षक सदस्य आर पी सिंह जादौन मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम को वैश्वविक महामारी कोरोना के चलते नियमों का पालन करते हुए लगभग 50 मेधावी बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को शुरुआत करने से पहले सभी पदाधिकारी एवं छात्र छात्राओं को मास्क देकर सैनेटाइज किया।

मुख्य अतिथि जगवीर सिंह तौमर ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं जनरल नॉलेज की बुक भेंट कर सम्मानित किया। क्षत्रिय सभा महानगर के अध्यक्ष विनोद परमार ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामना देते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की और सभा को सम्बोधित करते हुए सभी बच्चों को आगे भविष्य में मन लगाकर पढ़ाई करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में नाहर सिंह परमार, सौरभ राजावत, अनुज चौहान, सुनील राघव, महेश पुण्डीर, रामप्रतापसिंह, विनोद सिंह परमार बिल्लोच सिंह, चौहान बीरेन्द्रसिंह सिसौदिया, बबलू राठौड़, अवतार सिंह परमार, संदीप राघव आदि मौजूद रहे।

Related Articles