आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में विदेशी सेलेब्रिटीज़ के ट्वीट को कई लोगों ने प्रोपेगैंडा करार दिया है।इसी कड़ी में कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों जैसे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, एकता कपूर ने लोगों से प्रोपेगैंडा का हिस्सा न बनने की अपील की है। अब इस मामले में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। जिस पर एक्ट्रेस कंगना रणौत ने प्रोपेगेंडा का हिस्सा ना बनने की अपील करने वालों को आड़े हाथ लिया। हालांकि इस दौरान तापसी पन्नू ने किसी एक्टर एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया था लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्वीट के मैदानी जंग में कूद पड़ी यहां तक कि इस दौरान कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को बी ग्रेड एक्ट्रेस तक कह डाला।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने किसी एक्ट्रेस पर हमला बोला हो लेकिन इस बार उन्होंने तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया। जबकि तापसी ने ट्वीट में लिखा था, ‘अगर एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है, अगर एक मजाक आपके विश्वास को कुरेद सकता है या फिर एक शो आपकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है तो आपको अपने वैल्यू सिस्टम की मजबूती पर काम करने की जरूरत है, दूसरों के लिए प्रोपेगेंडा टीचर बनने की नहीं।’
तापसी के इस ट्वीट को देखकर एक्ट्रेस कंगना रणौत इतनी भड़क गईं कि उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किए। कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच, अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए आदमी को खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है यही धर्म भी है, फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो, इसीलिए मैं इन्हें बी ग्रेड बुलाती हूं, इन मुफ्तखोरों पर ध्यान मत दीजिए।’
बता दें कंगना सिर्फ एक ट्वीट पर ही नहीं रुकीं,उसके बाद भी उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने दूसरा ट्वीट किया और उसमें लिखा, ‘राष्ट्रविरोधी सामने आ गए हैं और वे मुद्दे को भटकाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रुक जाइए, मैं आज अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू करने जा रही हूं और परत दर परत इनकी सच्चाई सामने लाऊंगी हाहाहा।’
