आगरा। नव वर्ष के शुभ अवसर पर द आगरा जैमिंग क्लब एवं इस्कॉन आगरा के संयुक्त तत्वावधान में अमर विहार, दयालबाग स्थित मित्तल मेंशन में भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण भजन एवं कीर्तन जैम का भव्य आयोजन किया गया। इस भक्तिमय संध्या में सैकड़ों श्रीकृष्ण भक्तों की सहभागिता रही। जैसे ही ‘हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे’ की मधुर धुन वातावरण में गूंजी, पूरा परिसर हरिनाम संकीर्तन में रम गया।
मृदंग, करताल, हारमोनियम और भक्ति-संगीत की सजीव संगत के साथ प्रारंभ हुए संकीर्तन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। राधा–कृष्ण की लीलाओं और नाम-स्मरण पर आधारित भजनों ने मन, बुद्धि और आत्मा को एकसूत्र में बांध दिया। युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन—सभी ने एक स्वर में गान करते हुए नव वर्ष का स्वागत आध्यात्मिक आनंद के साथ किया।
आयोजक अशु मित्तल ने कहा कि नव वर्ष का सर्वोत्तम स्वागत भगवान श्रीकृष्ण के नाम-स्मरण और संकीर्तन से ही संभव है। संगीत जब भक्ति से जुड़ता है, तो वह केवल मनोरंजन नहीं रहता, बल्कि आत्मा को शुद्ध करने का माध्यम बन जाता है। हमारा उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं और समाज को सकारात्मक, आध्यात्मिक दिशा देना है।
इस्कॉन आगरा के अरविंद प्रभु जी ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन इस कलियुग का सबसे सरल और प्रभावी साधन है। श्रीकृष्ण का नाम लेने से मन में शांति, हृदय में प्रेम और जीवन में संतुलन आता है। नव वर्ष की शुरुआत यदि हरिनाम से हो, तो पूरा वर्ष प्रभु की कृपा और आनंद से परिपूर्ण रहता है। उन्होंने आगे कहा कि सामूहिक संकीर्तन से आपसी प्रेम, सद्भाव और आध्यात्मिक एकता का भाव प्रबल होता है, जो आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
कार्यक्रम संयोजक आर्या गर्ग और रिया अग्रवाल थीं।
