Home » भारतीय विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

भारतीय विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

by admin
Indian aircraft carrier INS Vikramaditya caught fire, all employees safe

भारत के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आज यानी शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया ।हालांकि इस आग पर समय से काबू पा लिया गया। नौसेना के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि सभी कर्मचारी बिल्कुल सुरक्षित हैं। इसके साथ ही आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

नौसेना प्रवक्ता ने अपने द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में कहा, “ड्यूटी स्टाफ ने नाविकों के लिए रहने वाले जहाज में बने आवास के हिस्से से निकलने वाले धुएं का अवलोकन किया। जहाज के ड्यूटी कर्मियों ने आग से लड़ने के लिए तत्परता से काम किया। जहाज पर सभी कर्मियों का हिसाब रखा गया है इसके अनुसार किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। घटना की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।”

बता दें आईएनएस विक्रमादित्य, एक फ्लोटिंग एयरफ़ील्ड है जिसकी कुल लंबाई 284 मीटर है और 60 मीटर की अधिकतम बीम है, जिसमें तीन फुटबॉल मैदान एक साथ रखे गए हैं। केल से उच्चतम बिंदु तक यह पोत लगभग 20 मंजिला खड़ा है, इस जहाज में कुल 22 डेक हैं और इसमें लगभग 1,600 कर्मी हैं। युद्धपोत 2013 में रूस से भारत द्वारा खरीदा गया था । यह एक संशोधित कीव-श्रेणी का विमान वाहक है, जिसका नाम विक्रमादित्य, प्रसिद्ध सम्राट के सम्मान में दिया गया था।

Related Articles