पति हमेशा अपनी पत्नी को खूबसूरत देखना चाहता है। वह चाहता है कि उसकी पत्नी हमेशा सजे-संवरे और अन्य महिलाओं से ज्यादा सुंदर दिखे लेकिन क्या हो कि कोई पत्नी सजना-संवरना तो दूर वह रोज नहाए भी नहीं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह नहाती नहीं है और उसके शरीर से अलग ही बदबू आती है।
अलीगढ कोर्ट में काउंसलर की पोस्ट पर रहने वाले कर्मचारी ने बताया कि एक अजीबोगरीब मामला उनके सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी से अलग होने के लिए तलाक के कागज बनवाये। ऐसे में दोनों में सुलह करवाने के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया गया।
यहाँ दोनों पति-पत्नी साथ आये लेकिन दोनों की बातें काफी अलग थी। दोनों एक होने की बात ना कहकर अलग रहना पसंद कर रहे थे लेकिन हमने काफी समझाया। पत्नी ने अपने पति पर काफी आरोप लगाये लेकिन वह तलाक के बारें में नहीं सोच रही है।
पति ने काउंसलर को बताया कि उसकी पत्नी नहाती नहीं है और इसी वजह से उसके शरीर से रोजाना बदबू आती रहती है। मैं इस बदबू से तंग आ गया हूँ और अब अपनी पत्नी से अलग होना चाहता हूँ। पत्नी से अलग होने के लिए मुझे आपकी मदद चाहिए और मैं बदबू वाली महिला के साथ नहीं रह सकता।
पति-पत्नी की शादी को दो साल हो गये हैं। पति ने बताया की शुरुआती दौर में काफी अच्छा चल रहा था। सब कुछ ठीक था लेकिन अब काफी परेशानी हो रही है। अब दोनों में लड़ाई होती है और अब अलग होने के बारें में सोच रहे है।
काउंसलर टीम के अनुसार उनका प्रयास रहेगा कि दोनों को एक किया जाये। इसके लिए वह दोनों को मनाने का प्रयास कर रहे है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वे दोनों एक हो पायेंगे। क्योंकि दोनों ही अलग-अलग बातों से एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। पति के न नहाने वाली बात पर पत्नी ने कहा कि यह बेबुनियादी बातें है, अलग होने के लिए ऐसी बातें कर रहे है।
