Home » क्वॉरेंटाइन सेंटर बने ‘चाणक्य’ होटल ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

क्वॉरेंटाइन सेंटर बने ‘चाणक्य’ होटल ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

by admin

आगरा। कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए कई लोग ऐसे हैं जो कोरोना योद्धा बनकर उभरे हैं। इनमें पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सफाई कर्मचारी शामिल है जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी को बखूभी निभा रहे हैं। ऐसे ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए कोरोना योद्धाओं का शहीद नगर स्थित होटल चाणक्य में होटल प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। सभी लोगों ने मिलकर इन पर पुष्प वर्षा कर जोरद्वार स्वागत किया। लोगों द्वारा यह सत्कार पाकर चिकित्सक काफी ख़ुश नजर आए।

गौरतलब है कि होटल प्रबंधक वंदना प्रसाद और आरिफ हाशमी ने इस विपत्ति की घड़ी में शासन और प्रशासन का सहयोग करते हुए अपना पूरा होटल ही क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में प्रशासन को दे रखा है। होटल में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मी ठहरे हुए हैं। होटल प्रबंधक द्वारा यहां उनके रुकने के साथ खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है। सोमवार को जब यह स्वास्थ्य कर्मिक पनी ड्यूटी पूरी कर होटल पहुंचे तो यहां होटल प्रबंधक द्वारा उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अपने इस स्वागत से यह स्वास्थ्य कर्मी भी खासे अभिभूत नजर आए।

होटल प्रबंधक वंदना प्रसाद व आरिफ हाशमी का कहना था कि इस मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और मीडिया के लोग जिस तरह से अपनी जान जोखिम में डाल अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं वह वाकई काबिले तारीफ है। इसलिए हमारा भी फर्ज है कि हम भी अपनी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर कोरोना की जंग में कोरोना योद्धाओं के साथ सरकार का साथ दे।

Related Articles