Home » मंडलीय पुष्प प्रदर्शनी के समापन पर आगरा आए उद्यान मंत्री ने बताया दिल्ली चुनाव में हार का ये कारण

मंडलीय पुष्प प्रदर्शनी के समापन पर आगरा आए उद्यान मंत्री ने बताया दिल्ली चुनाव में हार का ये कारण

by admin

आगरा। उद्यान विभाग की ओर से सर्किट हाउस में चल रही दो दिवसीय मंडलीय शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया। मंडलीय शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने शिरकत की। उद्यान विभाग की ओर से लगाई गई दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने अवलोकन किया और विभिन्न प्रजातियों के पुष्प व सब्जियों की जानकारी ली।

प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान ही आयोजकों की ओर से परितोषक वितरण समारोह का शुरुआत की गई। मंत्री श्रीराम चौहान ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले किसानों को सम्मानित किया और जिन किसानों का बेहतर प्रदर्शन खेती में किया गया है उन्हें परितोषक भी दिया गया। इस दौरान उद्यान मंत्री पत्रकारों से भी रूबरू हुए।

पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने उद्यान विभाग की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना की। उनका कहना था कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को बेहतर उत्पादन और नई नई फसलों की जानकारी मिल सकेगी और किसान कम भूमि पर भी अधिक से अधिक उत्पादन कर सकेंगे इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है।

श्रीराम चौहान ने दिल्ली में हुई पार्टी की हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि दिल्ली की हार गलत बयानबाजी के कारण हुई है। भारतीय संस्कृति में अपशब्द और गलत बयानबाजी के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं ने गलत बयान बाजी कर पार्टी की छवि को खराब किया जिसका परिणाम दिल्ली की हार है। राम मंदिर निर्माण को लेकर भी उद्यान मंत्री का कहना था कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राम मंदिर निर्माण में तेजी आई है, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा।

Related Articles