आगरा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना थाना मन्सुखपुरा क्षेत्र के गांव सुखभानपुरा की है। गाँव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर आकाश पंडित हुकुम चंद इंटर कॉलेज बड़ापुरा में हाईस्कूल का छात्र था। शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें वह फेल हो गया था। परीक्षा में फेल होने से छात्र बुरी तरह टूट गया था क्योंकि वो सिर्फ एक ही विषय में पास हुआ था और पांच विषयों में फेल हो गया था।
मृतक छात्र के परिवार वालों ने बताया कि आकाश हाईस्कूल में फेल होने से पूरी तरीके से टूट गया था। सभी ने मिलकर उसे समझाया और एक साथ खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। रात में किशोर ने फांसी लगा ली। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उसे फंदे से लटका देखा।
मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि छात्र हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गया था जिससे काफी उदास था। इसी को लेकर उसने सुसाइड किया है।
