आगरा। ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए जीआरपी लगातार संघन अभियान छेड़े हुए हैं। इस अभियान के माध्यम से जीआरपी ऐसे शातिर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दे रही है जिसमें उसे लगातार सफलता भी हाथ लग रही है।
शुक्रवार को भी जीआरपी आगरा कैंट में एक शातिर गिरोह के 4 सदस्यों को हिरासत में लिया जिनके पास से नशीला पाउडर अपराधिक वारदात में प्रयोग होने वाले हथियार और चाकू के साथ चोरी किए गए दर्जनों मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने इन शातिर अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी यहां मौजूद हैं। इस सूचना पर जीआरपी आगरा कैंट की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और शातिर अपराधियों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला है कि शातिर अपराधी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
फिलहाल इंस्पेक्टर ने साफ कर दिया है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यह चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा जिससे अपराधियों के हौंसले तोड़े जा सके और रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाया जा सके।
