आगरा। चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक गिरोह के पांच सदस्यों को जीआरपी आगरा कैंट ने धर दबोचा है। जीआरपी आगरा कैंट को यह सफलता चेकिंग के दौरान मिली जब मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर 4/5 झांसी साइड की ओर बनी कोठरी के पास हैं। इस सूचना पर जीआरपी आगरा कैंट ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और कोठारी के पास से 5 शातिर चोरों को पकड़ लिया। यह शातिर चोर ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जीआरपी ने शातिर चोरों से चोरी का सामान चाकू और नगदी बरामद की है। जीआरपी ने शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ललित त्यागी ने बताया कि मुखबिर ने इन शातिर चोरों की सूचना दी थी जिस पर गिरोह के सरगना आमिर और दीपक के साथ उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इन शातिर चोरों से 2 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 5 चाकू ज्वैलरी और 3100 नगदी बरामद हुई है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आमिर और दीपक का आपराधिक इतिहास है जो हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। उन्होंने कुछ युवकों को साथ लेकर अपना गिरोह बना लिया और चलती ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरु कर दिया।
जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से ट्रेनों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी और यात्रियों का सफर भी सुरक्षित होगा।
