फतेहाबाद । खेत में गेंहूं की खडी फसल में से निकलने से रोकना एक किसान को उस समय भारी पड गया जब किसान को दबंगों ने पकडकर मारपीट कर दी तथा बचाने आयी उसकी पत्नी को भी जमकर पीटा। इसी बीच किसी ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे गोली किसान की पत्नी के पैर में लग गयी तथा वह घायल हो गयी। चींख पुकार सुन अन्य ग्रामीण पहुंचे तथा आरोपी भाग खडे हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला फतेहाबाद के ग्राम बेहडी ककरीली का है जहां कमल सिंह पुत्र सबदान सिंह का भूमजीत, बनबारी पुत्रगण महेंद्र सिंह आदि का जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह करीब 8 बजे कमल सिंह का पुत्र बृजेश अपने खेत की रखवाली कर रहा था तभी दूसरे पक्ष के भूमजीत, बनबारी, जालिम सिंह, पुत्र जसवंत सिंह, राजू, रामशंकर आदि खेत से होकर निकलने लगे जिस पर बृजेश ने उन्हें रोका तो उससे मारपीट कर दी। बचाने आयी बृजेश की पत्नी वर्षा से भी मारपीट कर दी। तभी किसी ने तमंचे से फायर कर दिया जो कि वर्षा के पैर में लग गया जिससे वह घायल हो गयी ग्रामीण जब तक उसे बचाने आए तब तक सभी आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने मामले के संदर्भ में थाना फतेहाबाद में नामजद तहरीर दी है।
