उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच संपन्न होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखें तय कर दी गई है जिसके मुताबिक सूबे में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आयोजित किया जाएगा।
सूबे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए वोटिंग 15 जून से 3 जुलाई के बीच संपन्न होगी। दरअसल त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे पिछले महीने मई में घोषित हो चुके हैं, लेकिन अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तारीखें घोषित नहीं हो सकी थीं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव भी आयोजित किए जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए 15 जून से 3 जुलाई के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव कराये जाने को लेकर निर्देश दिए हैं। हालांकि चुनाव का कार्यक्रम विस्तार से बाद में चुनाव आयोग की ओर से जारी किया जाएगा। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वर्चस्व स्थापित ना कर पाए इसलिए विपक्षी दलों में समाजवादी पार्टी अपना पूरा दमखम लगाए हुए है।
