आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनसुखपुरा में जर्जर विद्युत लाइन की चपेट में बस आने से करंट दौड़ गया। बस में सवार युवक महिला सहित बच्ची को करंट लग गया, आनन-फानन में परिजनों ने तत्काल तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की देर रात मौत हो गई जिसे परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार कुलदीप उर्फ गौरव पुत्र किशनपाल सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मनसुखपुरा अपने परिजनों के साथ दिल्ली से बुधवार को बस द्वारा परिजनों एवं गांव के लोगों के साथ पंचायत में वोट डालने के लिए आया हुआ था। गुरुवार की को गांव में वोट डालने के बाद बस द्वारा दिल्ली वापस जाना था। तभी गुरुवार की रात को करीब 10 बजे बस दिल्ली जाने के लिए लगाई जा रही थी। उसी दौरान गांव की जर्जर विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में बस आ गई । जिससे बस में करंट दौड़ गया। बस में सवार हो रहे युवक कुलदीप एवं उसकी भाभी मोहिनी पत्नी संदीप, उम्र करीब 28 वर्ष, भतीजी जीविका पुत्री संदीप उम्र करीब 2 वर्ष निवासी को भीषण करंट लग गया जिससे तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। तत्काल परिजनों ने इलाज के लिए तीनों को आगरा में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के दौरान युवक कुलदीप की मौत हो गई। वहीं महिला और बच्ची का गंभीर अवस्था में इलाज जारी बताया गया है।
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ग्रामीणों ने जर्जर विद्युत लाइन को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है, थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग को जाम कर दिया और जर्जर विद्युत लाइन को ठीक कराने एवं अपनी मांगों को लेकर अड़ गए। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के आने की मांग पर अड़े हैं। सड़क मार्ग जाम कर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण अपनी मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाने का प्रयास किया है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा
