आगरा। ताजनगरी में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है और लगभग दो दिन में ही संक्रमित मरीजों का अर्धशतक लग रहा है। आज 27 जुलाई को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 48 घण्टे में कोरोना के कुल 52 मामले हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित की संख्या 1677 पहुंच गयी है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 97 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 205 हो गयी है।
आज आये नए मामलों में 60 साल के आवास विकास बोदला निवासी मरीज, 40 साल के राम चंद्र पुरी सिकंदरा निवासी मरीज, 70 और 25 साल के चांदनी चौक पिनहाट निवासी मरीज, 53 साल के किरावली निवासी मरीज और 35 साल की शुभम विहार कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर निवासी महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी बरौली अहीर पर की गई जांच में 70 साल के मारुति विहार बरौली अहीर निवासी मरीज, उनकी 60 साल की पत्नी और 34 साल के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। देवरी बरौली अहीर की 32 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज सोमवार को 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1375 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 205 हो गयी है। अच्छी बात यह है कि आगरा में प्रशासन द्वारा लिए जाने वाले सैंपल की संख्या 1500 के पार हो गयी है। कोरोना की जांच को आज कुल 1607 सैंपल लिए गए हैं। अब तक 43151 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
