Home » आगरा में आज फिर फूटा कोरोना बम, 33 नए मामले आये, रैपिड रिस्पांस टीम गठित

आगरा में आज फिर फूटा कोरोना बम, 33 नए मामले आये, रैपिड रिस्पांस टीम गठित

by admin
Corona bomb exploded again in Agra today, 33 new cases came, rapid response team formed

आगरा में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के आधार पर 2737 सैंपल के सापेक्ष 33 नए मरीज चिन्हित किए गए। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 है।

आगरा में अब तक कुल 25866 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 25317 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं आगरा में कोरोना की चपेट में आने से मौतों का आंकड़ा 458 है।अब तक 2919533 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।जबकि 1655539 लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं।

प्रशासन का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है। अगले दस दिनों में केस बढ़ने का अनुमान है। 45 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) गठित कर दी गई हैं। सोमवार से बाजारो में रैंडम सैंपलिंग भी की जाएगी।

आगरा स्मार्ट सिटी का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर फिर से शुरू होगा। सोमवार यानी आज यहां ट्रायल किया जा रहा है। यहां कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। जहां 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। पोर्टल भी शुरू किए जाने की तैयारी है, जिसके माध्यम से हास्पिटल, राशन, दवा वितरण की आदि की व्यवस्थाओं की मानीटरिंग होगी और व्हाट्सएप नंबर भी हेल्प के लिए चालू किया जाएगा।

दरअसल रविवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंंह की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय पर हुई बैठक मे यह फैसला लिया गया।डीएम ने बताया कि सोमवार को लखनऊ से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम आ रही है,जो कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कमांड सेंटर से कई तरह की व्यवस्थाएं की गई थी, जिनसे जनता को लाभ हुआ था। इसी को ध्यान में रखते हुए दोबारा से यहां उन्हीं व्यवस्थाओं को लागू किया जाएगा। यहां काल सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाकर रहें। बेवजह घर से बाहर न निकलें। बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग घर पर ही रहें।

Related Articles