Home » देवेंद्र कुशवाह के साथ हुए उत्पीड़न मामले में कार्यकर्ताओं में रोष, चौकी इंचार्ज के ख़िलाफ़ दर्ज़ करायी शिकायत

देवेंद्र कुशवाह के साथ हुए उत्पीड़न मामले में कार्यकर्ताओं में रोष, चौकी इंचार्ज के ख़िलाफ़ दर्ज़ करायी शिकायत

by admin

आगरा। भाजपा कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़, महिलाओं के साथ अभद्रता, भाजपा नेता देवेंद्र कुशवाह और उसके पिता को हिरासत में लेने से भाजपा कार्यकर्त्ताओं में रोष व्याप्त है। पुलिस की इस कार्यवाही से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस की इस उत्पीड़न वाली कार्यवाही से नाराज पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुँचे जहाँ किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गोविंद चाहर के नेतृत्व में पीड़ित परिवार ने एसएसपी बबलू कुमार से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने चौकी इंचार्ज ईदगाह दिनेश कुमार और 10-12 सिपाहियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी बबलू कुमार ने सीओ सदर को इस मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

मामला रकाबगंज थाना क्षेत्र की ईदगाह चौकी का है। बताया जाता है कि चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने 21 जुलाई की रात 2 बजे भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कुशवाह के घर दबिश दी। पुलिस सीढ़ी के सहारे घर तक पहुंची। घर को चारों तरफ से घेर लिया। रात में पुलिस को देखकर परिवार के लोग डर गए। पीड़ित परिवार ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने खिड़कियों को तोड़ कर घर मे घुस गए और पीड़ित देवेंद्र और उसके पिता प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर जाने लगे। महिलाओं ने इसका विरोध किया तो महिलाओं से पुलिस ने अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की और पिता पुत्र को जीप में डाल लिया।

महिलाओं के शोर मचाने पर रात में पड़ोसी इकठ्ठे हुए और जीप को घेर लिया। पुलिस से पिता पुत्र को ले जाने का कारण पूछा तो पता चला कि पुलिस जिसको पकड़ने आई थी वो कोई और था। गलती से पुलिस भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंच गई। अपनी गलती मानते हुए पुलिस ने दोनों को तुरंत यह कहते हुए छोड़ दिया कि अधिकारियों से हमारी शिकायत की तो फर्जी मुकद्दमे में जेल भेज दूंगा।

भाजपा नेता गोविंद चाहर ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों की शिकायत की गई है। अगर उचित कार्यवाही नही हुई तो धरना प्रदर्शन होगा। गोविंद चाहर का कहना था कि कुछ पुलिस वाले योगी सरकार को बदनाम करने की नीयत से काम कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। कार्यकर्ता को हर कीमत पर सम्मान दिलाया जाएगा।

इस मौके पर गोविंद चाहर, देवेंद्र कुशवाह, शिशुपाल बघेल, डी पी राठौर, रघु पंडित, प्रताप सिंह, पूनम देवी, पारस, निर्मला, गुड्डी, मुकेश कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment