Home » मुस्कान शिक्षा केन्द्र पर धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने चाचा नेहरू की जीवनी पर पेश किया नाटक

मुस्कान शिक्षा केन्द्र पर धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने चाचा नेहरू की जीवनी पर पेश किया नाटक

by admin

आगरा। गरीब मजदूरों के बच्चों को शिक्षित बनाने के उद्देश्य को लेकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान और एम. बी. फाउण्डेशन के द्वारा संचालित मुस्कान शिक्षा केन्द्र पर शिक्षा केन्द्र का स्थापना दिवस व बाल दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति सदस्य विनीता अनुज कुलश्रेष्ठ मौजूद रही।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और डा.भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया जिसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत कर सभी को उनके जीवन से रूबरू कराया। बच्चों की इन बेहतरीन प्रस्तुतियों को देखकर मुख्य अतिथि उत्साहित दिखे और आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की। इस बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए इन बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

मुस्कान शिक्षा केंद्र के कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को चाचा क्यों पुकारा जाता है और उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश हित में किस तरह के कदम उठाए थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बड़ा प्रेम था। इसीलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस का इतिहास जानकर बच्चे उत्साहित नजर आए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनीता अनुज कुलश्रेष्ठ का कहना था कि जिस तरह से महंगाई के दौर में जब शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है ऐसे में उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान की ओर से गरीब व मजदूरों के बच्चों को शिक्षित बनाने और उन्हें बेहतर शिक्षा दिलाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है और इसके साथ साथ ही उनकी प्रतिभाओं को भी निकाला जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आज बाल दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में देखने को मिला है।

मुख्य अतिथियों का कहना था कि आज भी सड़कों पर गरीबों के बच्चे भीख मांगते हुए या फिर दुकानों पर काम करते हुए दिखाई दे जाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक संस्थान के सदस्य ऐसे बच्चों के परिजनों को समझा-बुझाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान और एम.बी.फाउण्डेशन के वेकंट रेड्डी, मोहिता हाउजा एलकोटे, असित मिश्रा बाटा, सुब्रमन्यम एस्ट्रोम्युलर, संजय मिश्रा एस्ट्रोम्युलर, एन. एस. हासमी बाटा, राजीव मिश्रा डाबर, राहुल शर्मा, साकिर खाँन, सचिन कुमार चरन सिंह राजपूत, मनमोहन राजकुमार सागर, दिलीप कुमार, बन्टों कुमार, नरगीस , सुलेखा, सीमा, ममता, कुशम, विमलेश, पूजा आदि मौजूद रहे।

Related Articles