आगरा। अप्रैल में आम चुनाव के दौरान रिक्त रह गये क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के लिए रिक्त पदों के लिए आज उप चुनाव का मतदान हो रहा है। हालांकि उप चुनाव को लेकर अधिकांश जगह वोटरों में कोई खास उत्साह नजर नहीं आया। सुबह के समय सिर्फ चुनिंदा मतदान केन्द्रों पर ही थोड़ी बहुत भीड़ भाड़ नजर आयी। सर्वाधिक कश्मकश ग्राम प्रधान के तीन रिक्त पदों के लिए है। मतदान से पहले कुछ जगह वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दबंगई के मामले भी सामने आये हैं। अकोला में एक सत्ताधारी पार्टी के नेता ने तमंचा लहराकर दबाव बनाने का प्रयास किया तो बाह में शुक्रवार देर रात महिलाओं से मारपीट भी हुई।
पंचायत उपचुनाव के तहत आज सुबह सात बजे से जिले में 160 रिक्त पदों के लिए 78 मतदान केंद्रों के 125 मतदेय स्थलों पर वोटिंग शुरू हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य के 156, ग्राम प्रधान के तीन और क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक रिक्त पद के लिए मतदान हो रहा है। दस ब्लाकों में 160 पदों के लिए 43,957 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 54 ग्राम पंचायतों में 156 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। ग्राम पंचायत सदस्य के 2239 रिक्त पदों के लिए 2704 नामांकन हुए थे। इनमें 2083 पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया है। रिक्त पद रहने और चार प्रधानों की मृत्यु होने की वजह से जिले की 690 ग्राम पंचायतों में से 198 का गठन नहीं हो सका है।
उप चुनाव के तहत अकोला, अछनेरा, खेरागढ़, जगनेर, सैंया, बाह, जैतपुर कलां में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान चल रहा है। वहीं खंदौली ब्लाक की ग्राम पंचायत कुबेरपुर, बिचपुरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बरारा, जैतपुर कलां ब्लाक की ग्राम पंचायत मढे़पुरा में प्रधान पद के लिए वोटिंग जारी है।
उपचुनाव प्रक्रिया के तहत 14 जून को मतगणना होगी। 16 टेबलों पर मतपत्रों की गिनती होगी। एत्मादपुर, खंदौली, अकोला, अछनेरा, जगनेर ब्लाक में एक-एक टेबल पर गिनती होगी। वहीं, जैतपुर कलां, बाह, सैंया और खेरागढ़ ब्लाक में दो-दो टेबल लगेंगी। बिचपुरी ब्लाक में तीन टेबलों पर मतों की गणना होगी।
प्रधान समर्थकों ने की महिलाओं से मारपीट
बाह की ग्राम पंचायत बमरौली के गांव चक्रपान पुरा में मतदान से पहले महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामन आया है। इस पंचायत के 10 वार्ड में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आज मतदान हो रहा है। आरोप है कि शुक्रवार देर रात ग्राम प्रधान साथियों संग मतदान केंद्र पर पहुंचे तो पुरा चक्रपान के लोगों से उनका विवाद हो गया। महिलाओं के साथ मारपीट की गई। सूचना पर बासौनी पुलिस पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता ने तमंचे से फायरिंग कर धमकाया
मतदान से पहले ग्राम पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए भी जमकर जोड़-तोड़ चली। शुक्रवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। दो मिनट सात सेकेंड के इस वीडियो में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चकमार्ग पर सदस्य पद के उम्मीदवार के रिश्तेदार को रोककर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में सत्ताधारी दल के नेता तमंचा तानते दिख रहे हैं। इसके बाद एक फायर होते हुए भी दिख रहा है। यह वीडियो अकोला ब्लॉक और दो दिन पुराना बताया गया है। पीड़ित ने सीओ अछनेरा महेश कुमार से शिकायत की। सीओ का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
