आगरा। सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में एक कार के पीछे एक पोस्टर चिपका था। पोस्टर में प्रत्याशी के फोटो के साथ विधायक लिखा हुआ था। यह फोटो एत्मादपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी राकेश बघेल का था। वीडियो वायरल होने के बाद यह मुद्दा चुनावी चर्चा बना। इस मामले में एत्मादपुर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी राकेश बघेल का कहना है कि उनका इस पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं है और न ही वह इस प्रकरण पर वाहन स्वामी को जानते हैं।
एत्मादपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने इसे विपक्षियों का षड्यंत्र बताया है। राकेश बघेल का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते विपक्ष इस तरीके की उची हरकतें कर रहे हैं।
एत्मादपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। घर घर जाकर जनता से वोट मांगे जा रहे हैं। जनहित कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं, पूर्व में कराए गए विकास कार्यों का हवाला दिया जा रहा है। बसपा प्रत्याशी राकेश बघेल का दावा है कि इस बार एत्मादपुर विधानसभा में बसपा का प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहा है।
राकेश बघेल ने एत्मादपुर विधानसभा दिन रिचा मधुपुर नियामतपुर सपेरा और आसपास के गांव में तूफानी जनसंपर्क किया। जनता के बीच हाथ जोड़कर वोट मांगने वाले बसपा प्रत्याशी ने मून ब्रेकिंग से बात करते हुए बताया कि इस बार एत्मादपुर विधानसभा की जनता बाहरी प्रत्याशी को भगाने का काम कर रही है।
