Agra. भाजपा नेता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में भाजपा नेता एक पीड़ित परिवार से मामले को निपटाने के लिए सीओ और इंस्पेक्टर के नाम पर ₹17 हज़ार रुपये की मांग कर रहा है। बताया जाता है कि लापता हुई एक लड़की के मामले में युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लगभग 25 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो काम ना होने पर पीड़ित परिवार ने इस ऑडियो को वायरल कर दिया।
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शिवराम राठौर का बताया जा रहा है जो भाजपा नेता है। यह नेता मंडल अध्यक्ष का खास है और अपनी गाड़ी पर मंडल अध्यक्ष लिखकर चलता है। बताया जाता है कि ताजगंज क्षेत्र से गायब हुई एक लडक़ी के मामले में क्षेत्र के ही युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
बेटे को छुड़ाने के लिए जब पीड़ित युवक के पिता ने शिवराम राठौर से फोन पर वार्ता की तो उसने मामले निपटाने के लिए ₹17000 की मांग कर दी। ऑडियो में कहा जा रहा है कि भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन से दबाव बनाए जाने के बाद ही मामला इतने में निपट रहा है। यूं तो छोटे-छोटे मामले में ही सीओ 10000 से कम की रकम भी नहीं लेते हैं।
ऑडियो की वायरल होने के बाद एक बार फिर पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में मंडल अध्यक्ष प्रदीप राठौर ने शिवराम राठौर के भाजपा में न होने की बात कही है।
